YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का 11वां बाल संगम 9 से

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का 11वां बाल संगम 9 से

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का 11वां बाल संगम 9 से 
नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) विश्व में अग्रणी थिएटर प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। यह भारत में अपने किस्म का अकेला संस्थान है। आज एनएसडी ने अपने परिसर में 9 से 12 नवंबर, 2017 तक बाल संगम के बहुप्रतीक्षित 11वें संस्करण की शुरुआत की घोषणा की। इस महोत्सव के 11वें संस्करण में देश के 12 राज्यों के समर्पित बच्चों द्वारा मंचन कलाओं और लोक रंगमंच का प्रदर्शन किया जाएगा। बाल संगम संस्कार रंग टोली (थिएटर-इन-एजुकेशन कंपनी) का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो हर दूसरे साल  पारंपरिक कलाओं और मंचनकला की विरासत को सामने लाता है। इन कलाओं का प्रदर्शन परंपरागत मंचन कला वाले परिवारों, गुरु परम्पराओं और संस्थानों से संबंधित बच्चों द्वारा किया है। 4 दिवसीय सांस्कृतिक मेला 9 नवंबर को शुरू होगा। इसका उद्घाटन लोक और परंपरागत बाल कलाकारों द्वारा 'रंगोली' कार्यक्रम के माध्‍यम से किया जाएगा। रंगोली को प्रसिद्ध कोरियोग्राफर भरत शर्मा ने कोरियोग्राफ किया है। जिनका 3 दशकों का शानदार करियर है। इस महोत्सव में लोक नृत्य, मार्शल आर्ट, कलाबाजी, नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के साथ-साथ बाजीगरी, कठपुतली और जादू के शो भी शामिल हैं।

Related Posts