YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

एसबीआई का लोन 10 नवंबर से होगा सस्ता

 एसबीआई का लोन 10 नवंबर से होगा सस्ता

एसबीआई का लोन 10 नवंबर से होगा सस्ता 
- बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर दरें 0.05 फीसदी तक घटाईं
 भारत के प्रमुख सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार ब्याज दरों में कटौती कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने शुक्रवार को अपनी सभी अवधि के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की। एसबीआई ने कहा है कि बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर दरें 0.05 फीसदी तक घटा दी हैं। अब एक साल के लिए नई एमसीएलआर दरें 8.05 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गई हैं। इसके अलावा बैंक ने जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी कटौती की घोषणा की है। सभी नई दरें 10 नवंबर से प्रभावी होंगी। बैंक का कहना है कि पर्याप्त तरलता होने के कारण उसे जमा पर ब्याज दरों में कटौती करनी पड़ रही है। एसबीआई के अनुसार 1 साल से लेकर 2 साल तक की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। जबकि सभी अवधि वाले बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में 30 से 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। बैंकिंग क्षेत्र के नियामक रिजर्व बैंक ने एक अप्रैल 2016 से देश में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग के आधार पर एमसीएलआर की शुरुआत की थी। उससे पहले सभी बैंक आधार दर के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते थे।
--- 

Related Posts