
आईडीबीआई बैंक म्यूचुअल फंड कारोबार बेचेगा
आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने म्यूचुअल फंड कारोबार बेचने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी म्यूचुअल फंड कारोबार इकाइयों, आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट और आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी में हिस्सेदारी बिक्री पर मुहर लगा दी है। मई 2019 में जानकारी मिली थी कि बैंक ने इन दोनों इकाइयों की बिक्री के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को बतौर सलाहकार नियुक्त किया है। आईडीबीआई बैंक ने खरीदारों से 10 जून तक अपने 9,000 करोड़ रुपए की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) वाले म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए आवेदन मांगे थे। दरअसल आईडीबीआई बैंक की नयी मालिक एलआईसी को अपना खुद का म्यूचुअल फंड कारोबार होने की वजह से बैंक का म्यूचुअल फंड व्यवसाय बेचना जरूरी था।