YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सुल्तानपुर लोधी, गुरुद्वारा बेर साहिब में माथा टेका

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सुल्तानपुर लोधी, गुरुद्वारा बेर साहिब में माथा टेका

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे सुल्तानपुर लोधी, गुरुद्वारा बेर साहिब में माथा टेका 
- सिख श्रद्घालुओं का जत्था करेंगे रवाना
सुल्तानपुर लोधी (ईएमएस)। सिख पंथ के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंच चुके है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल क़ई विशिष्ठ हस्तियां यहां मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने सुल्तानपुर लोधी साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा बेर साहिब में माथा टेका इसके बाद वह वह कॉरिडोर का उद्घाटन कर 1 बजे श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे। जत्थे में 117 वीआईपी हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब सरकार के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल शामिल हैं। ज्ञात हो कि कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए भारत में 7 हजार जवान तैनात किए गए हैं। जबकि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 100 सदस्यों वाला विशेष ‘पर्यटन पुलिस बल’ तैनात किया गया है। कॉरिडोर की सुरक्षा का जिम्मा पाकिस्तानी रेंजरों पर है।   

Related Posts