
सेंसेक्स की चार प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 55,682 करोड़ घटा
- रिलायंस का शीर्ष स्थान बरकरार रहा
सेंसेक्स की प्रमुख दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 55,681 करोड़ रुपए घट गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण भी इस दौरान घटा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। हालांकि इन सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल 54,875.04 करोड़ रुपए बढ़ा है जो बाकी चार को हुए नुकसान से कम है। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में सबसे अधिक गिरावट आई। उसका बाजार पूंजीकरण 26,900 करोड़ रुपए घटकर 6,22,401.90 करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 20,230 करोड़ रुपए घटकर 4,51,634 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,383 करोड़ रुपए घटकर 9,16,230 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 1,013.61 करोड़ रुपए घटकर 3,20,032 करोड़ रुपए रहा। वहीं लाभ में रहने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक बढ़ा। बैंक की बाजार हैसियत 17,760.52 करोड़ रुपए बढ़कर 3,16,295.56 करोड़ रुपए, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 17,594.97 करोड़ रुपए बढ़कर 3,85,130 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 7,854.78 करोड़ रुपए बढ़कर 6,86,787 करोड़ रुपए, इन्फोसिस का 5,747 करोड़ रुपए बढ़कर 3,04,282 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का 3,820 करोड़ रुपए बढ़कर 3,05,658 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का 2,097 करोड़ रुपए बढ़कर 2,81,883.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और एसबीआई का स्थान रहा।