
टैरिफ बढ़ाएगा दूरसंचार विभाग
दूरसंचार विभाग टैरिफ बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, जिससे आपके मोबाइल बिल में बढोतरी हो सकती है। दरअसल दूरसंचार विभाग (डीओटी) का मानना है कि यदि टैरिफ में 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी जाए तो दूरसंचार कंपनियों को अगले तीन साल में करीब 35,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। इससे कम्पनियों को वित्तीय हालत सुधारने में मदद मिलेगी। डीओटी के अधिकारियों के अनुसार टैरिफ में बढ़ौतरी का आखिरी फैसला दूरसंचार नियामक को लेना है। इसके लिए डीओटी अपने आंकड़े नियामक को देगा। डीओटी ने जो अनुमान लगाया है वह एवरेज रैवेन्यू प्रति यूजर (एआरपीयू) पर आधारित है जो मौजूदा समय में 120-130 रुपए है। डीओटी के अधिकारी का कहना है कि यदि हम एआरपीयू. में 10 प्रतिशत यानी करीब 11 रुपए की बढ़ौतरी कर दें तो यह 141 रुपए के करीब आ जाएगा। इससे कम्पनियों को सालाना 11,000 करोड़ रुपए और 3 साल में 35,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। टैक्नोलॉजी ब्यूरो के उपमंत्री वांग शी ने सम्मेलन में कहा कि एक्सपर्ट्स के साथ 6जी के लिए एक स्पैसिफिक रिसर्च प्लान और शुरूआती शोध करने के लिए ब्यूरो को डिजाइन किया गया है। चीन ने पिछले हफ्ते ही राजधानी पेइचिंग सहित देश के 50 से अधिक शहरों में 5जी सेवा की शुरूआत की थी। पहले ही दिन उसने 5जी के लाखों यूजर्स बनाकर एक रिकॉर्ड बना दिया था। बताया जा रहा है कि मोबाइल इंटरनैट के इस जैनरेशन में 4जी के मुकाबले करीब 1000 गुना ज्यादा स्पीड मिल सकती है। देश में नैटवर्क को सपोर्ट करने के लिए इस वर्ष के अंत तक 1 लाख 30 हजार से अधिक 5जी बेस स्टेशनों को सक्रिय करना है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सैटअप होगा।