
कमजोरी के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 40,260 और निफ्टी 11,890 के स्तर पर
वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार उबरता हुआ नजर आया है। निफ्टी 11900 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी से बाजार को सहारा मिल रहा है। वहीं मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रहा है। निफ्टी 11900 के ऊपर टिकने की कोशिश में है। हालांकि बाजार को निजी बैंकों से कुछ सहारा मिल रहा है। लेकिन इंफोसिस, रिलायंस और टीसीएस बाजार में दबाव बनाने का काम रहे हैं। सेंसेक्स करीब 62 अंकों की गिरावट के साथ कामकाज करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 32 अंकों की गिरावट दिखा रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.07 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट दिखा रहा है। प्राइवेट बैंक शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,648.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली दबाव देखने को मिल रहा है जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.29 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है। ऑटो और फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.33 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.14 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। सेंसेक्स 62 अंकों की गिरावट के साथ 40,260.73 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 17 अंक टूटकर 11,890 के आसपास कारोबार कर रहा है।