
महिला क्रिकेट : शेफाली, दीप्ति के शानदार प्रदर्शन से भारत ने वेस्टइंडीज को दस विकेटों से हराया
स्पिनर दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी और शेफाली वर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक से भारतीय महिला टीम ने यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को दस विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शेफाली ने 35 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाये जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल हैं। वहीं दूसरी अनुभवी स्मृति मंदाना 30 रन बनाकर नाबाद रही। भारत ने 10.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 104 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इससे पहले गेंदबाजी के दौरान दीप्ति ने दस रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 103 रनों पर ही समेट दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखा पांडे ने स्टैसी एन किंग को शुरुआत में ही आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी।
विकेटकीपर बल्लेबाज शेमाइन कैंपबेल भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गयी। इसके बाद हेली मैथ्यूज 23 और चेडीन नेशन्स 32 ने पारी संभालने के प्रयास किये पर सफल नहीं हो पायीं। पूजा वस्त्राकर ने मैथ्यूज को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद दीप्ति ने आखिरी चार ओवरों में चार विकेट लिये। हेली और नेशन्स के आलवा नताशा मैकलीन ही 17 रन बनाकर दो अंकों तक पहुंच पायीं। अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायीं।