YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद 
मुंबई शेयर बाजार सोमवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बैंकिंग शेयरों में लाभ से बाजार में कुछ तेजी आयी। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 266 अंक के दायरे में रहने के बाद अंत में 21.47 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 40,345.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी स्थिर रुख के साथ 5.30 अंक या 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 11,913.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक 5.80 फीसदी ऊपर आया। टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी आगे रहे। वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा दो फीसदी तक गिर गये। 
‘कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बाजार भागीदारों को मासिक औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का भी इंतजार है।
इन्हें हुआ लाभ
ज़ी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, बीपीसीएल, गेल, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, ऐक्सिस बैंक
इन्हें हुआ नुकसान 
नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, हिंडाल्को, सिप्ला, टीसीएस, एशियन पेंट्स, रिलायंस ।

Related Posts