
मजबूती के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 40000 और निफ्टी 11900 के पार
वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स करीब 10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है तो निफ्टी 11922.85 के आसपास नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.21 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं तेल-गैस शेयरों में दबाव देखऩे को मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.23 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। बैंकिंग शेयरों में बढ़त नजर आ रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 31,000 के पार नजर आ रहा है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। आज के कारोबार में आईटी शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली कमजोरी दिखा रहा है। सेंसेक्स 10.68 अंकों की बढ़त के साथ 40,355.76 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी करीब 10 अंकों की मजबूती के साथ 11922.85 के आसपास कारोबार कर रहा है।