
उतार-चढ़ाव के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 40,174 और 11832 के स्तर पर
वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई है। निफ्टी 30 अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बैंक निफ्टी में भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 40,174.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 7 अंको की गिरावट के साथ 11832 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। छोटे-मझोले शेयरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स मामूली 0.03 फीसदी की गिरावट दिख रही है जबकि स्मॉल कैप शेयरों में 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव के साथ कामकाज हो रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.59 फीसदी और 0.10 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। वहीं बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 30,507.15 के आसपास कारोबार कर रहा है। आईटी और ऑटो शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.03 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।