YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

श्वेता विश्व घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं 

श्वेता विश्व घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं 

श्वेता विश्व घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं 
 भारत की श्वेता हुड्डा ने  दिल्ली में आयोजित विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता है।  श्वेता ने चैंपियनशपि में 62.426 अंक हासिल किए और वह यह  टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 50 देशों के घुड़सवरों ने भाग लिया था। एफईआई की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में श्वेता ने अपने प्रतिद्वंद्वी एमएस राठौर (62.353) को 73 अंकों से हराया।  श्वेता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की पुत्रवधू और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी हैं। ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद श्वेता ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। 
श्वेता ने जीते हैं ये मुकाबले 
2019 में वर्ल्ड चैलेंज ड्रैसेस में गोल्ड मेडल
2018 सीनियर वर्ल्ड चैलेंज ड्रैसेस रिप्ले में सिल्वर में मेडल
2018 में 2 नैशनल गोल्ड मेडल
2014 में नैशनल गोल्ड मेडल ।
गिरजा/14नवंबर ईएमएस 
 

Related Posts