YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

अब भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी का प्रयास कर रहे धवन

अब भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी का प्रयास कर रहे धवन

अब भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी का प्रयास कर रहे धवन
 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टेस्ट टीम में वापसी के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी में बड़ी पारियां खेलना चाहते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद धवन अब लंबे प्रारूप में अपने करियर को पटरी में लाने के लिए रणजी में खेलेंगे। धवन ने कहा, ‘बेशक, मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है और हमेशा तय करता हूं कि ध्यान प्रक्रिया पर हो और इसके बाद सभी चीजें अपने आप मिल जाती हैं। मैं टी20 खेलूंगा (मुश्ताक अली)। मैं रणजी ट्रॉ में भी खेलूंगा और अगर मैं रन बनाता हूं तो मुझे पता है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का दावेदार बना रहूंगा।' यह पूछने पर कि वह इस समय अपने करियर को किस तरह देखते हैं, 33 साल के धवन ने कहा, ‘मैं काफी संतुष्ट हूं। मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरे अंदर ऊर्जा का स्तर और प्रतिबद्धता उतनी ही है जितनी रणजी ट्राफी खेलने के दौरान होती थी।' धवन सीमित ओवरों में भी वापसी करने के बाद से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में संपन्न टी20 श्रृंखला में धवन ने एक मैच में 42 गेंद में 41 रन बनाए थे जिससे उनकी फार्म और स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि उस मैच में वह अधिक आक्रामक रवैया अपना सकते थे। इस सलामी बल्लेबाज ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए आलोचना का सामना कर रहे ऋषभ पंत का भी बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘हमेशा ऋषभ के बारे में ही क्यों पूछा जाता है। मैं आपको बता दूं कि प्रत्येक खिलाड़ी ऐसे चरण से गुजरता है जब वह रन नहीं बना पाता। ऐसा सिर्फ उसके साथ नहीं है।'

Related Posts