
अब परिवार के साथ समय बिताएंगे युवराज
आक्रामक बल्लेबाज रहे युवराज सिंह का मानना है कि अब वह उम्र के उस दौर में पहुंच गये हैं जहां उनके लिए पूरे साल खेलना संभव नहीं है। युवराज ने कहा, 'मैं अपने करियर इस फेज का आनंद उठा रहा हूं। मैंने कनाडा में खेलकर खूब आनंद उठाया। अब मेरी वो उम्र आ गई है जहां पर मैं पूरे साल नहीं खेल सकता हूं। मैं अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। अब अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं क्योंकि पिछले 17 साल बहुत उतार चढ़ाव भरे रहे हैं मेरे लिए। इसलिए अब थोड़ा आराम करना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा, 'दुर्भाग्यवश मैं सीपीएल नहीं खेल सका क्योंकि उसका समय ही ऐसा था, लेकिन साल भर में दो या तीन लीग खेलना मेरे लिए सही है। अब मेरी रिटायर होने के बाद की जिन्दगी है। मैं उन सभी चीजो पर काम कर रहा हूं, जिसमें मुझे संन्यास के बाद काम करना था। जब भी मैं क्रिकेट को मिस करता हूं तो ये दो या तीन टूनामेंट हैं यहां आकर खेल लेता हूं।