YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

अगले साल 15 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी ऑडी क्यू 8

अगले साल 15 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी ऑडी क्यू 8

 अगले साल 15 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी ऑडी क्यू 8 
 दुनिया में आरामदायक और दमदार कार बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी ऑडी अगले साल भारत में जनवरी 2020 में अपनी ऑडी क्यू 8 एसयूवी लॉन्च करेगी। भारत में नई ऑडी क्यू 8 कार 15 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। कंपनी भारत में साल 2025 तक अपना बिजनेस एक्सपेंड करना चाहती है। कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस मॉडल के लॉन्चिंग के जरिए कंपनी लग्जरी कार सेगमेंट में अपनी धाक जमाना चाहती है। ऑडी इंडिया हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताया कि ऑडी क्यू8 कंपनी की 'स्ट्रैटिजी 2025' का अहम हिस्सा है। बलबीर ने कहा कि कंपनी सी और डी सेगमेंट में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराना चाहती है और डी सेगमेंट में क्यू 8 का बड़ा योगदान होगा। 
ऑडी की इस कार में 3.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जिसकी पीक पावर 340एचपी होगी। इस 5 सीटर कार में 10.1 इंच एमएमआई टच रिस्पॉन्स डिस्प्ले के साथ 8.6 इंच डिजिटल डिस्प्ले मिलता है जो एयर कंडिशनिंग सिस्टम के नीचे प्लेस किया गया है। 12.3 इंच का हाई रेजॉलूशन डिस्प्ले में दो व्यू दिए गए हैं जो मल्टिफंक्शन स्टियरिंग वील से कंट्रोल होते हैं। इसके अलावा इस कार में क्रूज असिस्ट, कर्ब वार्निंग, क्रॉसिंग असिस्ट, लेन चेंज वॉर्निंग और 360 डिग्री कैमरा दिए गए हैं। बीएसवीआई के साथ आने वाली यह कंपनी की दूसरी कार होगी इससे पहले हाल ही में कंपनी ने बीएस6 के साथ ऑडी ए6 लॉन्च की थी। ए6 एक्स शोरूम कीमत 54.20 लाख से 59.20 लाख रुपये के बीच है। यह 8वीं जेनरेशन ऑडी ए6 है, जो नई स्टाइल, बेहतर इंटीरियर, पीछे की तरफ ज्यादा स्पेस और कई नई टेक्नॉलजी के साथ आने वाला बिल्कुल नया मॉडल है। यह लग्जरी सिडैन कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। 

Related Posts