YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

अंतरिक्ष से होगी सीमा की निगरानी

अंतरिक्ष से होगी सीमा की निगरानी

अंतरिक्ष से होगी सीमा की निगरानी
इसरो इसी माह लॉन्च करेगा 3 सैटेलाइट
 इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) अब 3 अर्थ ऑब्जर्वेशन या सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इनमें एक 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, जबकि दो दिसंबर में लॉन्च किए जाने हैं। इन सैटेलाइट को बॉर्डर सिक्यॉरिटी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि सीमा सुरक्षा के लिए ये सैटलाइट अंतरिक्ष में भारत की आंख का काम करेंगी। इसके अलावा पीएसएलवी तीन प्राइमरी सैटेलाइट, दो दर्जन विदेशी नैनो और माइक्रो सैटलाइट भी लेकर जाएगा। पीएसएलवी सी-47 रॉकेट को श्रीहरिकोटा से 25 नवंबर को 9 बजकर 28 मिनट पर लॉन्च किया जाना है। यह पीएसएलवी अपने साथ थर्ड जनरेशन की अर्थ इमेजिंग सैटलाइट कार्टोसेट-3 और अमेरिका के 13 कमर्शल सैटेलाइट लेकर जाएगा। इसरो का कहना है कि 13 अमेरिकी नैनोसैटेलाइट लॉन्च करने की डील पहले ही हाल ही में बनाई गई व्यवसायिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ने की थी। कार्टसेट-3 को 509 किलोमीटर ऑर्बिट में स्थापित किया जाना है।
 

Related Posts