
बिग बाउट लीग का हिस्सा होंगी मेरीकोम
ओलंपिक पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकोम बिग बाउट लीग में एनसीआर पंजाब रायल्स का हिस्सा होंगी जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी निकहत जरीन ओड़िशा वारियर्स के लिए खेलेंगी। आयोजकों के अनुसार मेरीकोम के आने से इस लीग का आकर्षण बढ़ेगा। दो दिसंबर से शुरू हो रही इस लीग की छह टीम में से प्रत्येक में पांच पुरुष और दो महिला मुक्केबाजों को जगह मिली है। प्रत्येक टीम में तीन विदेशी मुक्केबाज हो सकते हैं। खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के अनुसार विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल अडाणी गुजरात जबकि पिंकी रानी बेंगलुरू टीम का हिस्सा होंगी।