
भारत रोड नेटवर्क की अधिग्रहण के जरिये वृद्धि की योजना
भारत रोड नेटवर्क विलय एवं अधिग्रहण के अवसरों की तलाश में है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका इरादा परियोजनाओं के अधिग्रहण या मौजूदा परियोजनाओं में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर वृद्धि हासिल करने का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि द्वितीयक बाजार में गतिविधियां बढ़ने के साथ कंपनी आकर्षक मूल्यांकन वाली संपत्तियों का आकलन कर रही है। कंपनी का मानना है कि इस तरह का अधिग्रहण उसके मजबूत रणनीति और वित्तीय उद्देश्यों को पूरा करेगा।कंपनी ने हाल में केरल की गुरुवायूर इन्फ्रास्ट्रक्चर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसमें कंपनी ने 73.98 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। भारत रोड नेटवर्क ने कहा कि उसने ऐसा मंच तैयार किया है जिससे वह एकीकरण कर सकेगी।