
पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी, डीजल स्थिर
पूरे देश में शुक्रवार 22 नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल गुरुवार तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुल मिलाकर डीजल के दाम स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 74.35 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जबकि डीजल कल की कीमत 65.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 80.01 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल की कीमत 69.06 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 77.04 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं, जबकि डीजल के कीमत में कोई बदलाव नहीं है। डीजल 68.25 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 16 पैसे बढ़कर 77.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम बिना कोई परिवर्तन के 69.59 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।