
हसीना और ममता ने किया दिन-रात्रि टेस्ट का उद्घाटन
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार सुबह ईडन गाडर्न मैदान पर दोनों देशों के बीच गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन-रात्रि के पहले टेस्ट का पारंपरिक घंटी बजाकर उद्घाटन किया। ईडन गार्डन पर हो रहे इस इस ऐतिहासिक क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री सुबह यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पहुंची थीं, जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हवाई अड्डे ने उनका स्वगत किया।
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने दोनों टीमों की दिन-रात्रि टेस्ट मैच की सहमति देने के बाद यह कदम उठाया है। गुलाबी गेंद से ईडन गाडर्न में खेले जाने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और कई अन्य प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्टों की सीरीज़ का यह दूसरा मुकाबला है। भारतीय टीम को इस सीरीज में पहले ही 1-0 से बढ़त मिली हुई है।