YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

ईशांत सहित भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 106 रनों पर ही समेटा 

ईशांत सहित भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 106 रनों पर ही समेटा 

ईशांत सहित भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 106 रनों पर ही समेटा 
 तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश को दिन-रात्रि के पहले टेस्ट की पहली पारी में 106 रनों पर ही समेट दिया। ईशान ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस टेस्ट में मेहमान बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पर उसके बल्लेबाज ईशान और अन्य भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये ओर एक-के बाद एक पेवेलियन लौटते गये। मेहमान बांग्लादेश की पारी की शुरुआत बेहद धीमी रही और उसके तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाये। कप्तान मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन और मुश्फिकुर रहीम के लगातार आउट होने से टीम संभल नहीं पायी। मेहमान टीम के केवल तीन बल्लेबाज ही दो अंकों तक पहुंच पाये। 
भारत की ओर से ईशांत के अलावा उमेश यादव ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। बांग्लादेश के कुल 4 बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हो गये। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश टीम 30.3 ओवर में ही आउट हो गयी। तेज गेंदबाजों का इस कदर दबदबा रहा कि स्पिनर रविंद्र जडेजा को केवल एक ओवर ही गेंदबाजी मिली। बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज शादमान इस्लाम ही 29 रन बना पाये जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 24 रन बनाये। दास को गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा क्योंकि मोहम्मद शमी की एक गेंद उनके हेल्मेट पर लगी थी और उसके बाद वह असहज महसूस कर रहे थे। बांग्लादेश की टीम ने दास के स्थान पर मेहदी हसन को अपने अंतिम ग्यारह में शामिल किया।
 

Related Posts