
आईटी और बैंकिंग कंपनियों के कारण गिरा बाजार
सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद
मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन आईटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार टूट गया। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215.76 अंकों 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 40,359.41 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE का निफ्टी 54.00 अंक करीब 0.45 फीसदी फिसलकर 11,914.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,653.17 के ऊपरी स्तर तथा 40,276.83 के निचले स्तर तक पहुंचा, जबकि निफ्टी 11,968.10 के उच्च स्तर तथा 11,883.50 क निचले स्तर तक आया। बीएसई पर 12 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर जबकि 18 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली (खरीददारी) तथा 29 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा 3.74 फीसदी, एनटीपीसी के शेयर में 2.35 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.27 फीसदी, ओएनजीसी में 2.14 फीसदी तथा पावरग्रिड के शेयर में 1.53 फीसदी की तेजी आई। वहीं, एनएसई पर टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा 4.22 फीसदी, आयशर मोटर्स में 4.08 फीसदी, जी लिमिटेड में 3.13 फीसदी, एनटीपीसी में 2.52 फीसदी तथा जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2.47 फीसदी की मजबूती आई। बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर में सर्वाधिक 2.89 फीसदी, टीसीएस में 2.20 फीसदी, एशियन पेंट में 2.17 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.82 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 1.68 फीसदी के कमजोरी नजर आई। एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 4.07 फीसदी, इन्फोसिस में 2.85 फीसदी, टीसीएस में 2.41 फीसदी, एशियन पेंट में 2.18 फीसदी तथा यूपीएल के शेयर में 2.11 फीसदी की गिरावट देखी गयी।
कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, ज़ी एंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी के शेयरों में तेजी आई। वहीं भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, यूपीएल, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल में गिरावट आई।