YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

पिंक बॉल टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह, ईडन के माहौल को गांगुली ने कैमरे में किया कैद 

पिंक बॉल टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह, ईडन के माहौल को गांगुली ने कैमरे में किया कैद 

पिंक बॉल टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह, ईडन के माहौल को गांगुली ने कैमरे में किया कैद 
      कोलकाता में पिंक बॉल टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखते बन रहा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को भारत में पहला पिंक बॉल टेस्ट आयोजित करवाने का श्रेय जाता है। गांगुली ने भी दर्शकों के समर्थन को कैमरे में कैद किया। गांगुली को प्रिंस ऑफ कोलकाता कहा जाता है और कोलकाता उन पर खास नाज करता है। गांगुली ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक फोटो ट्वीट किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- 'पिंक बॉल टेस्ट के लिए ईडन पर शानदार माहौल है।' इस टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी आमंत्रित किया गया था और उन्होंने इस मौके पर आकर टीमों की हौसला अफजाई की। शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की। फैंस ने भी इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए दादा का आभार जताया। लोगों ने भारतीय क्रिकेट के लिए गांगुली की मेहनत को सराहा। गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर ईडन गार्डंस टेस्ट मैच को डे-नाइट करवाने का प्रस्ताव दिया था। बांग्लादेश ने इस पर सहमति जताई थी। यह भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। इससे पहले- ऑस्ट्रेलिया, यूएई, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज में डे-नाइट टेस्ट मैच आयोजित करवाया जा चुका है। 

Related Posts