YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर करने पर शशि थरूर ने जताई निराशा

संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर करने पर शशि थरूर ने जताई निराशा

संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर करने पर शशि थरूर ने जताई निराशा
 युवा भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को भारतीय टी20 टीम से बाहर किए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने निराशा जताई है। उन्‍होंने चयनकर्ताओं के इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी खिलाड़ी बिना खिलाए बाहर करने का क्‍या मतलब हुआ है। थरूर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सैमसन का समर्थन किया। जानकारी के अनुसार संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुना गया था। ऐसे में विराट कोहली के टीम इंडिया में आने के चलते उनकी जगह नहीं रही और उन्‍हें बाहर कर दिया गया। सैमसन ने अभी तक भारत के लिए केवल एक टी20 मैच खेला है। उन्‍होंने यह मुकाबला 2015 में खेला था लेकिन इसके बाद से दोबारा टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। शशि थरूर ने संजू सैमसन के समर्थन में मलयालम में ट्वीट किया जिसका मतलब था, 'बिना मौका दिए संजू सैमसन को बाहर किए जाने से काफी निराश हूं। 3 अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैच में वह पानी ले जाता रहा और फिर उसे बाहर कर दिया। वे उसकी बैटिंग का टेस्‍ट ले रहे थे या दिल का?' शशि थरूर पहले भी इस युवा क्रिकेटर की पैरवी कर चुके हैं। उनके अलावा महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर ने भी सैमसन की तारीफ की लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी की वजह से सैमसन का दावा मजबूत नहीं हुआ। पहले एमएस धोनी और फिर ऋषभ पंत के आने से वह पिछले दो वर्षों में भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर रहे।
संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्‍त प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में चुना गया था। उन्‍होंने एक मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था। इस प्रदर्शन के बाद कई दिग्‍गजों ने सैमसन को टीम इंडिया में जगह देने की मांग की थी। भारतीय चयन समिति ने भी संजू पर भरोसा जताया और टी20 सीरीज के लिए चुना। माना जा रहा था कि ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सैमसन को प्‍लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। लेकिन उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उम्‍मीद जताई जा रही थी कि वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए उन्‍हें टीम में रखा जा सकता था। लेकिन गुरुवार को जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो सैमसन का नाम नदारद था।
 

Related Posts