YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

विश्व टेस्ट टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष पर भारतीय टीम की पकड़ और पक्की हुई

 विश्व टेस्ट टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष पर भारतीय टीम की पकड़ और पक्की हुई

 विश्व टेस्ट टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष पर भारतीय टीम की पकड़ और पक्की हुई 
भारतीय टीम ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से मिली जीत के साथ ही सीरीज 2-0 से अपने नाम करने के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और पक्की कर ली है। ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ पारी की जीत के साथ भारतीय टीम के 360 अंक हो गए हैं और वह अन्य टीमों के मुकाबले कहीं आगे है। भारतीय टीम ने नौ टीमों की इस चैम्पियनशिप में अब तक कोई अंक नहीं गंवाया है। भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर 2-0 से हराने के बाद घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया और अब बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की है। 
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इससे पहले एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद 56-56 अंक थे। दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के 60 अंक हैं। पाक ऑस्ट्रेलिया में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत अपनी पहली सीरीज खेल रहा है। बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली सीरीज से कोई भी अंक हासिल करने में नाकाम रहे हैं। प्रत्येक सीरीज के दौरान 120 अंक दांव पर लगे होते हैं और सीरीज में मैचों की संख्या के आधार पर अंक बराबर बंटे होते हैं। दो टेस्ट की सीरीज में प्रत्येक मैच में 60 अंक दांव पर लगे होते हैं जबकि पांच मैचों की सीरीज के दौरान प्रत्येक मैच 24 अंक का होता है। वहीं लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में ब्रिटेन में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब मिलेगा। 

Related Posts