YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड में नस्लीय भेदभाव हुआ : आर्चर

 न्यूजीलैंड में नस्लीय भेदभाव हुआ : आर्चर

 न्यूजीलैंड में नस्लीय भेदभाव हुआ : आर्चर 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके साथ एक दर्शक ने नस्लीय भेदभाव किया था। आर्चर ने ट्विटर पर लिखा, 'जब मैं अपनी टीम को हार से बचाने के लिए बल्लेबाजी कर रहा था, तब दर्शकों में से किसी एक शख्स ने नस्लीय दुर्व्यवहार किया।' इसके साथ ही बार्मी आर्मी की सराहना की। आर्चर कैरिबियाई देश बारबडोस में जन्मे अश्वेत क्रिकेटर हैं। माउंट मोनगानुई में खेले गए इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीती है। आर्चर ने इस मैच की पहली पारी में केवल 3 गेंदों का सामना किया और वह 7 मिनट तक क्रीज पर रहे। उन्होंने 1 चौके की मदद से 4 ही रन बनाए। दूसरी पारी में आर्चर ने 50 गेंद खेलीं और 5 चौकों की बदौलत 30 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 197 रन पर ऑलआउट हो गई।

Related Posts