YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड स्पोर्ट्स

आईपीएल में आने बेताब हैं इंग्लैंड के टॉम बैंटन

आईपीएल में आने बेताब हैं इंग्लैंड के  टॉम बैंटन

 आईपीएल में आने बेताब हैं इंग्लैंड के  टॉम बैंटन 
 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी। इसमें इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन मुंबई इंडियंस से जुड़ना चाहते हैं। बैंटन टी-20 क्रिकेट के नए सितारे बनकर उभरे हैं। इस बल्लेबाज ने हाल ही में अपनी आक्रामक पारियों से सभी का ध्यान खींचा है। बैंटन ने इस बारे में कहा कि छोटी उम्र से ही मेरा सपना आईपीएल लीग में खेलने का रहा है। मैं इस बार 19 दिसंबर को होने वाली आईपीएल की नीलामी में शामिल हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कोई टीम मुझे चुनेगी। जब मैं छोटा था तो मुंबई इंडियंस का खेल देखना मुझे बेहद पसंद था। इसके बाद मुझे इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेलने का मौका मिला। हम 5-0 से हार गए, लेकिन इसके बावजूद वहां दर्शकों का भारी समर्थन देखने को मिला। रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग  की दो दिग्गज टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉम बैंटन की उपलब्धता की जानकारी मांगी है। जहां चेन्नई की टीम बैंटन को अपने रिलीज किए गए खिलाड़ी सैम बिलिंग्स की जगह टीम में शामिल कर सकती है, वहीं मुंबई इंडियंस को भी एविन लुइस की गैरमौजूदगी में उनका स्थान भरने के लिए बैंटन जैसे खिलाड़ी की तलाश है। बैंटन ने इसी महीने की शुरुआत में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है। वह हाल ही में 21 साल के हुए हैं और अभी से टी-20 क्रिकेट के सितारा खिलाड़ियों में शामिल किए जाने लगे हैं। कई टी-20 लीग में बैंटन ने हॉकी स्टाइल में रिवर्स स्लैप और स्कूप जैसे अनौखे शॉट खेलें हैं। वह तेज गेंदबाज पर भी वे ऐसे हैरतअंगेज शॉट लगाने से पीछे नहीं हटते। यही वजह है कि उन्होंने हाल के समय में टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन औसत और जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 
 

Related Posts