YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

ताहिरा कश्यप भारत को बाल विवाह मुक्त चाहती हैं

ताहिरा कश्यप भारत को बाल विवाह मुक्त चाहती हैं

ताहिरा कश्यप भारत को बाल विवाह मुक्त चाहती हैं
लेखिका-फिल्मकार ताहिरा कश्यप खुराना का कहना है कि वह भारत को बाल-विवाह के अभिशाप से मुक्त करना चाहती हैं। यह दुर्भाग्य है कि भारत में कम उम्र की दुल्हनों की संख्या सबसे अधिक है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में  ताहिरा ने अपने मन की बात कही। इस दौरान ताहिरा ने अपने बचपन की एक घटना का जिक्र किया, तब वह जालंधर में रहती थीं। उनकी दोस्त की शादी 14 वर्ष की उम्र में हो गई थी और उसने 15 साल की उम्र में पहले बच्चे को जन्म दिया था। ताहिरा ने कहा, "इस बात ने मेरे जीवन को झकझोर कर रख दिया था। मैं तब छठी की छात्रा थी और हर दिन अपना पेशा बदलते रहती थी कि मुझे भविष्य में क्या बनना है, और तब मेरी दोस्त को ऐसा कुछ करने का मौका तक नहीं मिला। यहां तक कि उससे न सिर्फ उसका बचपन छीन लिया गया, बल्कि उसके सपने भी तोड़ दिए गए।" 
 

Related Posts