
विश्व और एशिया इलेवन मैच से वापसी कर सकते हैं धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते है। धोनी अगले साल 18 मार्च और 21 मार्च 2020 को विश्व इलेवन और एशिया इलेवन के बीच मैच में खेल सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने बयान में कहा, 'हाँ, बांग्लादेश एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और हम इसके लिए बीसीसीआई और एशियाई क्षेत्र के अन्य क्रिकेट बोर्डों के साथ संपर्क में हैं, ताकि उनके खिलाड़ी इन दो खेलों का हिस्सा बन सकें।' बता दें कि 7 खिलाड़ियों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, भुवेनश्वर कुमार और रविन्द्र जडेजा के नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि धोनी विश्वकप के बाद से ही टीम से बाहर हैं। इस बीच उनके संन्यास की भी बातें हुईं पर धोनी ने अभी तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच धोनी ने सैना के साथ 15 दिनों का प्रशिक्षण लिया और कई अन्य खेलों में भी वह नजर आये।