
दादा-दादी के साथ सैर करते नजर आये मयंक
आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने दादा-दादी के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इन तस्वीरों में मयंक अपने दादा-दादी के साथ सुबह की सैर कर रहे हैं। इन तस्वीरों को प्रशंसकों ने पसंद किया है और उन्होंने इसके लिए मयंक की जमकर तारीफ की है। अपने दादा-दादी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए मयंक ने लिखा, '20 साल पहले, जब हम अपने घर पर आए, तो मेरे दादाजी मुझे इस सैर पर लेकर आए थे। आज भी, अपने हर टूर के बाद, जब भी मैं लौटता हूं तो यह सिलसिला जारी है।' मयंक की इस दिल छू लेने वाले तस्वीर को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं और उनके इस ट्वीट पर प्यारे-प्यारे कॉमेंट कर रहे हैं। 2018 में ऑस्ट्रेलिया टूर से टीम इंडिया में पदार्पण करने वाले मयंक ने बेहद कम समय में ही भारतीय टीम में अपनी खास जगह बना ली है। उनके नाम टेस्ट में दो दोहरे शतक भी हो गये हैं।