YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

शेयर बाजार रिकार्ड स्तर पर बंद , निफ्टी 12 हजार के पार 

शेयर बाजार रिकार्ड स्तर पर बंद , निफ्टी 12 हजार के पार 

 शेयर बाजार रिकार्ड स्तर पर बंद , निफ्टी 12 हजार के पार 
 मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को रिकार्ड तेजी के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की बैंक, आईटी और वाहन कंपनियों के शेयरों में की गयी जबरदस्त खरीददारी (लिवाली) से बाजार में यह उछाल आया है। इसी के साथ ही कारोबार के दौरान सेंसेक्स 199.31 अंक तकरीबन 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 41,020.61 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। तीस शेयरों में से 24 लाभ में रहे। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63 अंक करीब 0.52 फीसदी उछलकर  12,100.70 के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। येस बैंक सबसे अधिक लाभ में रहा। इसमें 7.65 फीसदी की तेजी रही। उसके बाद एसबीआई (2.43 फीसदी) का स्थान रहा।
इसके अलावा मारुति 2.38 फीसदी, सन फार्मा 1.87 फीसदी और एचयूएल 1.78 फीसदी मजबूत हुए। वहीं दूसरी तरफ एल एंड टी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। कंपनी का शेयर 2.05 फीसदी नीचे आया है। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक भी घाटे में रहे। विश्लेषकों के अनुसार दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच सतत विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला। 
यस बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एचयूएल, ओएनजीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, हिंडाल्को को लाभ हुआ। वहीं भारती इंफ्राटेल, सिप्ला, लार्सन, आईसीसआईसीआई  बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी को नुकसान हुआ। 

Related Posts