YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना 

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना 

 भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना 
 भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम गुरूवार को तीन देशों के टूर्नामेंट में खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई। जूनियर महिला टीम कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ तीन देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी। यह टूर्नामेंट तीन दिसंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। भारतीय टीम हर टीम के साथ 2-2 मैच खेलेगी। 
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच बलजीत सिंह सैनी ने कहा कि यह टूर्नामेंट जूनियर एशिया कप से पहले तैयारी के लिहाज़ से बेहद जरुरी रहेगा। कोच सैनी ने कहा, ‘हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ खेलने को लेकर पूरी तरह तैयार है। हमारी टीम अच्छा अभ्यास कर रही है और यह टूर्नामेंट जूनियर एशिया कप से पहले अहम साबित होगा। जूनियर एशिया कप अगले वर्ष अप्रैल में जापान में होगा।'
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम न्यूजीलैंड से पहला मैच चार दिसंबर को कैनबरा में खेलेगी और अगले दिन पांच दिसंबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। भारतीय टीम फिर 7 और 8 दिसंबर को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया से दोबारा खेलने उतरेगी। भारत ने जून में बेलारूस के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ खेली थी जहां भारतीय टीम 2-2 से बराबरी पर रही थी। 

Related Posts