YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

विंग कमांडर को लाहौर तक छोड़ने आए थे इमरान खान

विंग कमांडर को लाहौर तक छोड़ने आए थे इमरान खान

 विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान भारत को सौंपने के मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान निजी रूप से शामिल थे। वह पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे थे ताकि भारतीय पायलट की रिहाई में कोई परेशानी नहीं आए। लिहाजा वह कई घंटे पहले इस्लामाबाद से लाहौर पहुंच गए थे। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में पता चला है कि अभिनंदन को इस्लामाबाद से वाघा सीमा तक लाने से कुछ घंटे पहले ही इमरान लाहौर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का शहर में आने का मुख्य मकसद यही था कि बंदी भारतीय पायलट को सही तरीके से सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया जाए। इस दौरान इमरान खान ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार और गवर्नर चौधरी सरवर के साथ बैठक भी की। उन्होंने भारतीय पायलट की रिहाई का फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की। जानकारी बि मुता‎बिक अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने तक प्रधानमंत्री लाहौर में रहे और उसके बाद वह इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि अपने प्रवास के दौरान खान ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुझदार और राज्यपाल चौधरी सरवर के साथ बैठक की। दोनों ने भारतीय पायलट की रिहाई के आदेश देने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह इशारा करेगा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और अपने पड़ोसी देशों विशेषकर भारत के साथ शांति चाहता है।

Related Posts