
दो दिनों की तेजी के बाद गिरा बाजार
मुम्बई शेयर बाजार लगातार दो दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 336 अंक नीचे आया। जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि आंकड़े आने से पहले ही निवेशक सतर्क दिखें जिससे बाजार में यह गिरावट दर्ज की गयी। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 466 अंक तक फिसल गया हालांकि बाद में कुछ सुधार हुआ और अंत में यह 336.36 अंक करीब 0.82 फीसदी टूटकर 40,793.81 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 95.10 अंक तकरीबन 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 12,056.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान येस बैंक को सबसे ज्यादा का नुकसान हुआ। बैंक का शेयर 2.50 फीसदी नीचे आया है। उसके बाद एचयूएल (2.37 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.12 फीसदी), एसबीआई (2.03 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.03 फीसदी) तथा वेदांता (1.97 फीसदी) का स्थान रहा।
वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक तथा एनटीपीसी को लाभ हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर पहली तिमाही के मुकाबले नीचे रह सकती है। दुनिया भर के बाजारों के कमजोर रुख से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है।
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 177 अंक गिरकर 31946 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, फार्मा इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.82 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.01 फीसदी गिरकर बंद हुए है।
भारती इंफ्राटेल, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा के शेयर नीचे आये जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, एचयूएल, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई है।