YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

 सोने और चांदी में तेजी 

 सोने और चांदी में तेजी 

 सोने और चांदी में तेजी 
 दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 143 रुपये बढ़कर 38,695 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सोना गुरुवार को 38,552 रुपये प्रति 10 ग्राम था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज की गयी। यह 108 रुपये बढ़कर 45,375 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। गुरुवार को चांदी का भाव 45,267 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। जानकारों का  कहना है कि ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में गतिरोध के बाद वैश्विक बाजार में सोने में सकारात्मक रुख रहा। साथ ही रुपये में भी गिरावट दर्ज की गयी। इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 143 रुपये तेज रहा। वहीं दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे कमजोर रहा।’’ सोने का अंतरराष्ट्रीय बाजार 1,458 डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 16.92 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

Related Posts