YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

बडे भी होते हें दांतों की साफ-सफाई को लेकर लापरवाह -ब्रिटेन में हुए सर्वे में खुलासा हुआ

बडे भी होते हें दांतों की साफ-सफाई को लेकर लापरवाह   -ब्रिटेन में हुए सर्वे में खुलासा हुआ

ब्रिटेन में हुए एक सर्वें में खुलासा हुआ है कि तीन में एक शख्‍स अक्‍सर अपने दांत ब्रश करना ही भूल जाता है। शोधकर्ताओं ने 2,000 वयस्‍क लोगों के बीच यह स्‍टडी की और पाया कि इनमें से बहुत से दांतों की साफ-सफाई को लेकर खास जागरुक नहीं हैं। ये अपने दांतों और मुंह को स्‍वस्‍थ रखने के लिए कुछ खास मेहनत भी नहीं करते। इनमें 10 में से एक का कहना था कि वे टूथपेस्‍ट करने की जगह चुइंग गम चबाकर अपने दांत साफ रखते हैं। 80 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे वर्तमान में मुंह की समस्‍याओं से गुजर रहे हैं या उसके मरीज रह चुके हैं। इन समस्‍याओं में दांतों की संवेदनशीलता (33 प्रतिशत), कैविटीज (32 प्रतिशत) और मसूड़ों से खून निकलने की परेशानी (31 प्रतिशत) शामिल थी। जब सर्वे में शामिल लोगों से स्‍वस्‍थ जीवनशैली की प्राथमिकताएं पूछी गईं तो मुंह की देखभाल का नंबर काफी बाद में आया। इससे पहले डायट, वजन और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को रखा गया। एक टूथपेस्‍ट कंपनी द्वारा आयोजित इस सर्वे में यह भी पता चला कि 43 प्रतिशत लोगों को यह जानकारी ही नहीं थी कि मुंह को स्‍वस्‍थ रखने के क्‍या तरीके होते हैं। सर्वे में हिस्‍सा लेने वाले डेंटिस्‍ट डॉक्‍टर मिलाद शदरूह कहना था, 'अधिकांश लोग मानते हैं कि मुंह के स्‍वास्‍थ्‍य का मतलब सिर्फ दांतों की देखभाल होता है, जबकि जीभ, गाल और मसूड़ों में ढेरों बैक्‍टीरिया रहते हैं। इन्हें भी दांतों की ही तरह देखभाल की जरूरत होती है तभी मुंह का संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य हासिल हो सकेगा। सर्वे में शामिल केवल नौ प्रतिशत लोगों ने माना कि मुंह के स्‍वास्‍थ्‍य का अहम स्‍थान है। यह स्थिति तब है ज

Related Posts