YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार

शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार

शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार
 मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.36 अंकों (0.02 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 40,802.17 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.85 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 12,048.20 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41,093.99 का ऊपरी स्तर तथा 40,707.63 का निचला स्तर हासिल किया। वहीं, निफ्टी 12,137.15 के उच्च और 12,023.70 के निम्न स्तर तक पहुंचा।
बीएसई पर 11 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर जबकि 19 कंपनियों के शेयर नुकसान के कारण लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 18 कंपनियों के शेयरों में खरीददारी (लिवाली) तथा 32 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा 3.67 फीसदी, रिलायंस में 2.28 फीसदी, एशियन पेंट में 1.94 फीसदी, कोटक बैंक में 1.15 फीसदी तथा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 0.79 फीसदी की बढ़त देखी गई। एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 4.12 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.50 फीसदी, रिलायंस में 2.30 फीसदी, ग्रासिम में 2.28 फीसदी तथा एशियन पेंट के शेयर में 2.04 फीसदी की तेजी आई।
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 6.22 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 3.04 फीसदी, ओएनजीसी में 2.73 फीसदी, सन फार्मा में 2.17 फीसदी तथा टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में 1.96 फीसदी की गिरावट आई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 6.59 फीसदी, आयशर मोटर्स में 5.20 फीसदी, इन्फ्राटेल में 3.17 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 3 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 2.39 फीसदी की कमजोरी आई। 
भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, रिलायंस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ। वहीं यस बैंक, आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, सन फार्मा के शेयर नीचे आये। 

Related Posts