YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विवादित बयानवीर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अब निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' सीतारमण कह दिया 

विवादित बयानवीर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अब निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' सीतारमण कह दिया 

विवादित बयानवीर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अब निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' सीतारमण कह दिया 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री शाह को घुपैठिया बताने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया है। सोमवार को लोकसभा में कॉर्पोरेट टैक्स कटौती पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' सीतारमण बता दिया। कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का विरोध कर इससे होने वाले नुकसान गिना रहे थे। इस दौरान अधीर रंजन ने कहा,हम आपका सम्मान करते हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे आपको निर्मला सीतरमण की बजाय निर्बला सीतारमण कहने का मन करता है,क्योंकि आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वह कह भी नहीं पाती हैं। इस विवादित बयान के एक दिन पहले अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी का विरोध कर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बता दिया था। उन्होंने कहा था कि वे गुजरात से आकर दिल्ली में बस गए हैं। सोमवार को संसद में अधीर रंजन चौधरी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ।
इसके पहले कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के बारे में बताते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को ध्यान में रखते हुए, ये संकेत देखते हुए कि कई कॉर्पोरेट और मल्टिनैशनल कंपनियां चीन से बाहर निकलेंगी, हमने जल्दी से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की। वहीं, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि सरकार द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का फायदा केवल उन्हीं को मिलने वाला है, जो पहले से ही फायदे में हैं। इससे सुस्ती की सामना कर रही अर्थव्यवस्था को कोई फायदा नहीं होने वाला है। 

Related Posts