अंचल के सबसे बढे जेएएच में आने वाली भीड़ को कम करने के लिए जीआरएमसी प्रशासन ने केआरएच में पीड॰ियाट्रिक और गायनिक की समानांतर ओपीडी ५ मार्च से प्रारंभ हो जाएगी। इस आशय के आदेश शनिवार को जीआरएमसी की कॉलेज काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया है।
जेएएच में भीड़ को कम करने के लिए विधायक प्रवीण पाठक ने बच्चों और महिलाओं के लिए केआरएच में ही समानांतर ओपीडी चलाने के लिए कहा था।
Related Posts