
बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदने पर मिलेगी छूट!
सोने के गहने के लिए 15 जनवरी, 2021 से हॉलमार्किंग अनिवार्य होने पर मार्केट में बड़ा बदलाव आना तय है। बुलियन डीलर्स और ज्वेलर्स का कहना है कि हॉलमार्किंग अनिवार्य होने से पहले जूलर्स स्टॉक क्लीयर करने के लिए बिना हॉलमार्क वाली जूलरी पर डिस्काउंट दे सकते हैं। ऐसा न करने पर जूलर्स को कुछ जूलरी पिघलाकर उन्हें हॉलमार्क करवाना होगा। इससे उन्हें ज्वेलरी बनाने का शुल्क का भी नुकसान होगा। इंडियन बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन का कहना है कि हॉलमार्किंग अनिवार्य होने की समयसीमा निकट आने के साथ ही नॉन-हॉलमार्क जूलरी पर डिस्काउंट बढ़ेगा। इससे नॉन-हॉलमार्क वाले जूलर्स को बड़ा नुकसान होगा। बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी अधिकतर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में बेची जाती है, जहां कस्टमर्स को हॉलमार्किंग और इसके फायदों की जानकारी नहीं होती। सरकार हॉलमार्किंग पर अगले वर्ष 15 जनवरी तक नोटफिकेशन जारी कर जूलर्स को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के साथ रजिस्ट्रेशन कराने और अपना मौजूदा स्टॉक निकालने के लिए एक वर्ष का समय देगी।