YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

एलआईसी क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर नहीं लेगा शुल्क

एलआईसी क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर नहीं लेगा शुल्क

एलआईसी क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर नहीं लेगा शुल्क
डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कार्ड के जरिए उसे किए जाने वाले सभी भुगतान पर सुविधा शुल्क को समाप्त कर दिया है। यह शुल्क छूट एक दिसंबर से प्रभावी हो गई है। एलआईसी ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रीमियम नवीकरण, नए प्रीमियम या ऋण अथवा पालिसियों पर लिए गए कर्ज के ब्याज के भुगतान पर एक दिसंबर से कोई अतिरिक्त शुल्क या सुविधा शुल्क नहीं लगेगा। एलआईसी ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के जरिए नि:शुल्क लेनदेन की यह सुविधा सभी संग्रहण प्रणालियों-कार्ड रहित भुगतान और कार्ड डिप-सेल्स मशीनों पर स्वाइप पॉइंट पर उपलब्ध होगी। जीवन बीमा बाजार में एलआईसी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। कंपनी के ग्राहक आनलाइन लेनदेन के माईलिक एप डाउनलोड कर सकते हैं।


 

Related Posts