
जनवरी से मारुति के सभी मॉडल होंगे महंगे
घरेलू कार बाजार की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2020 से सभी मॉडल की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण लागत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। लिहाजा उनके पास दाम बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगले साल अप्रैल से बीएस-5 लागू होने वाला है। इसका भारतीय ऑटो कंपनियों पर बहुत बुरा असर हुआ है। इसके साथ ही कंपनी कम बिक्री की मुश्किल से भी जूझ रही है। पिछले दिनों आए आंकड़ों के मुताबिक मारुति सुजुकी की बिक्री 2 फीसदी घटी है। नवंबर में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री घटकर 1.5 लाख यूनिट रह गई। कीमतें बढ़ाने का ऐलान करते हुए मारुति सुजुकी के शेयर मंगलवार को 0.82 फीसदी बढ़कर 7195.95 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले तीन कारोबारी सत्र में मारुति सुजुकी के शेयर 2.18 फीसदी गिरकर 7137.45 रुपए पर आ गए।