YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

स्वीडन की कंपनियों को बड़े अवसर मुहैया कराता है रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास 

स्वीडन की कंपनियों को बड़े अवसर मुहैया कराता है रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास 

स्वीडन की कंपनियों को बड़े अवसर मुहैया कराता है रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास 
 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में विकास, स्वीडिश कंपनियों को घरेलू बाजार और निर्यात के लिए भारत में बड़े स्तर पर निर्माण करने के अवसर उपलब्ध कराता है। कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया के सम्मान में आयोजित भोज के दौरान अपने भाषण में कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी होती है कि भारत और स्वीडन के द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संबंध मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्वच्छ भारत, डिजिटल भारत और स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में स्वीडन को अहम साझेदार के तौर पर देखता है। कोविंद ने कहा स्वीडन की कंपनियों ने भारत में काफी निवेश किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि स्वच्छ तकनीक, जल साझेदारी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उनके लिए काफी संभावनाएं हैं। राष्ट्रपति ने कहा रक्षा क्षेत्र में भारत का विकास एवं क्षमताएं स्वीडन की कंपनियों के लिए इस बात के बड़े अवसर मुहैया कराती हैं कि वे घरेलू बाजार और निर्यात के लिए भारत में निर्माण करें। उन्होंने कहा इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी दोनों देश मिल कर काम कर सकते हैं।

Related Posts