YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

 टैरिफ में इजाफे के बावजूद भारत में डेटा और वॉइस कॉल दुनिया में सबसे सस्ता : सरकार 

 टैरिफ में इजाफे के बावजूद भारत में डेटा और वॉइस कॉल दुनिया में सबसे सस्ता : सरकार 

 टैरिफ में इजाफे के बावजूद भारत में डेटा और वॉइस कॉल दुनिया में सबसे सस्ता : सरकार 
केंद्र सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र में वर्तमान टेलिकॉम टैरिफ वृद्धि को लेकर सफाई दी है और कहा कि टैरिफ में इजाफे के बावजूद भारत में डेटा और वॉइस कॉल रेट दुनिया में सबसे सस्ता है और चार साल पहले के मुकाबले भी बेहद कम है। गौरतलब है कि टेलिकॉम सेक्टर के तीनों प्राइवेट प्लेयर्स रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने राजस्व और मुनाफा बढ़ाने के लिए प्रीपेड प्लान्स को 40 फीसदी तक महंगा कर दिया है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि टैरिफ में वृद्धि के बाद वायरलेस डेटा की औसत कीमत 16.49 प्रति जीबी होगी, जोकि दुनिया में सबसे कम है। आउटगोइंग कॉल्स पर प्रति मिनट औसतन 18 पैसे खर्च होंगे, जबकि मार्च में 13 पैसे लगते थे। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को ट्वीट किया था कि नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार ने मोबाइल इंटरनेट की ऊंची कीमत (2014 में 268.97 प्रति जीबी) को कम किया है। आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रसाद ने ट्वीट किया, 'भारत में मोबाइल इंटरनेट डेटा कीमत दुनिया में सबसे कम है।' 'ट्राई के मुताबिक, मौजूदा दर 11.78 प्रति जीबी है।' मंत्री ने यह प्रतिक्रिया कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा के रविवार के उस बयान के बाद बाद दी, जिसमें उन्होंने कहा कि प्राइवेट प्लेयर्स एक बार फिर दाम बढ़ा रहे हैं। टैरिफ में वृद्धि से उन्हें हर महीने 36,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। विश्लेषकों का कहना है कि अधिकतर प्लान्स में मुफ्त वॉइस कॉल समाप्ति के साथ भारत के टेलिकॉम सेक्टर में यह सर्वाधिक टैरिफ वृद्धि है। 

Related Posts