YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारतीय मूल की सांसद कमला नहीं लड़ेंगी राष्‍ट्रपति चुनाव - बंद किया चुनावी अभियान

भारतीय मूल की सांसद कमला नहीं लड़ेंगी राष्‍ट्रपति चुनाव - बंद किया चुनावी अभियान

भारतीय मूल की सांसद कमला नहीं लड़ेंगी राष्‍ट्रपति चुनाव
- बंद किया चुनावी अभियान
कैलिफॉर्निया की डेमोक्रेटिक सांसद कमला हैरिस ने वर्ष 2020 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय मूल की 55 वर्षीय कमला हैरिस ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपना चुनाव प्रचार अभियान बंद कर रही हैं। गौरतलब है ‎कि  पिछले कुछ समय से हैरिस की पोलिंग लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की जा रही थी। कमला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है ‎कि मैं अपने समर्थकों को गहरे अफसोस और पूरी कृतज्ञता के साथ माफी मांगते हुए बताना चाहती हूं कि मैं आज अपना चुनावी अभियान खत्म कर रही हूं। लेकिन मैं आपसे साफ कर देना चाहती हूं कि लोगों को न्याय और सभी को न्याय जिसके लिए यह अभियान है, मैं उसके लिए प्रतिदिन लड़ूंगी। कमला ने अगले साल नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए इस साल जनवरी में जब अपनी उम्‍मीदवारी का ऐलान किया था, तब प्रचार अभियान शुरू करने से पहले ही उन्‍हें इस शीर्ष पद के लिए फ्रंट रनर के रूप में देखा जा रहा था। हैरिस ने अपने गृहनगर ऑकलैंड में समर्थकों की भारी भीड़ के बीच चुनाव प्रचार का आगाज किया था। हेल्‍थकेयर जैसे मुद्दों पर सुस्‍पष्‍ट विजन के अभाव के चलते उन्‍हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। आपको बता दें कि कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी की इस साल जनवरी में घोषणा करने के बाद से अब तक 2.3 करोड़ डॉलर जुटा लिए थे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए हैरिस के अभियान ने 2019 की दूसरी तिमाही में दो लाख 79 हजार से अधिक लोगों से करीब 1.2 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। उन्होंने इस अभियान के तहत 2.3 करोड़ डॉलर एकत्रित किए हैं। दूसरी तिमाही के दौरान हैरिस के अभियान में लगभग डेढ़ लाख नए दानकर्ताओं ने योगदान दिया है।

Related Posts