
अमेरिका-इंग्लैंड ने जारी की सुरक्षा एडवायजरी
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या और इसके बाद लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं अंरराष्ट्रीय स्तर पर देश की ऐसी तस्वीर पेश कर रही हैं जो यह कहती है कि भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इसी का परिणाम है कि अमेरिका और ब्रिटेन ने भारत जाने वाले नागरिकों के लिए एक सुरक्षा एडवायजरी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए एक विस्तृत सूचना जारी रिपोर्ट दुष्कर्म और यौन उत्पीडऩ के सर्वाइवर जारी की है। यह एडवायजरी बताती है कि दुष्कर्म और यौन उत्पीडऩ के शिकार को पुलिस रिपोर्ट पर जोर देना चाहिए। इसमें यह भी लिखा है कि पुलिस अंग्रेजी अनुवाद उपलब्ध कराने के लिए बाध्य नहीं है, लेकिन हस्ताक्षर करने से पहले पीडि़त को बयान अंग्रेजी में पढ़ाया और समझाया जा सकता है।