YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप के किम को 'रॉकेटमैन' कहने से भड़का उत्तर कोरिया

 ट्रंप के किम को 'रॉकेटमैन' कहने से भड़का उत्तर कोरिया

 ट्रंप के किम को 'रॉकेटमैन' कहने से भड़का उत्तर कोरिया 

उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उकसाने वाली बयानबाजी करते रहेंगे, तो उत्तर कोरिया उन्हें फिर "सठियाया हुआ" कहेगा। उत्तर कोरिया की प्रथम उप-विदेश मंत्री चोई सोन-हुई ने उत्तर कोरिया के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई के ट्रंप के बयान और किम जोंग उन को 'रॉकेटमैन' के नाम से पुकारने के बदले यह चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच परमाणु समझौते को लेकर कूटनीतिक कोशिशों के अंजाम तक पहुंचने की संभावना कम दिखाई दे रही है। हालिया सप्ताहों के दौरान उत्तर कोरिया ने संकेत दिया है कि अगर ट्रंप प्रशासन साल खत्म होने से पहले परमाणु कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त रियायतें देने में विफल रहा, तो वह परमाणु और लंबी दूरी के मिसाइल के परीक्षणों पर लगी रोक को हटा लेगा। 
चोई ने कहा ट्रंप के बयान हमारे देश के लोगों के बीच अमेरिकी के प्रति घृणा को बढ़ाने के लिए उकसाते हैं, क्योंकि वह उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेतृत्व के बारे में बोलते समय गरिमा का ख्याल नहीं रखते। उन्होंने कहा अगर ट्रंप फिर से इसी तरह के वाक्यांशों का उपयोग करते हैं और यह दिखाते हैं कि वह जानबूझकर उत्तर कोरिया को उकसा रहे हैं, तो उत्तर कोरिया भी इसका जवाब देगा। चोई ने कहा, यदि दोबारा किसी खास उद्देश्य से टकराव के माहौल को भड़काने वाली किसी भाषा और अभिव्यक्ति का इस्तेमाल गया तो इसे किसी सठियाए हुए व्यक्ति का सठियायापन कहा जाएगा। 
गौरतलब है कि ट्रंप ने लंदन की यात्रा के दौरान कहा था, हमारे पास अब तक की सबसे शक्तिशाली सेना है और हम दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश हैं, हम इसका उपयोग नहीं करने की उम्मीद करते हैं, लेकिन अगर हमने ठान लिया तो ऐसा करके ही रहेंगे। ट्रंप ने कहा था कि किम रॉकेट भेजना पसंद करते हैं, इसलिए उन्होंने 2017 में उन्हें रॉकेटमैन कहा था।


 

Related Posts