
लंबी खामोशी के बाद तानाशाह किम आए सफेद घोड़े पर, चौंकी दुनिया
अपनी सनक के लिए ख्यात उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन के कारनामे पूरी दुनिया को अंचभित करने वाले होते हैं। लंबी खामोशी के बाद वह एक बार फिर जिस तरीके से सामने आए वह काफी दिलचस्प है। खबर है कि किम जोंग ने अपने दिवंगत पिता के जन्मस्थान और कोरियाई प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी के तौर पर लोकप्रिय माउंट पाएकडू की चढ़ाई एक सफेद घोड़े से की। हालांकि अक्टूबर के बाद पर्वतों की उनकी यह यात्रा थोड़ी अलग थी।
किम अपनी पत्नी री सोल जू और सहयोगियों के साथ माउंट पाएक्टू पर दौरे के लिए पहुंचे। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने उत्तर कोरिया के नए शहर समजियोन का शुभारंभ किया था। माना जाता है कि चीन सीमा से लगे इस पहाड़ पर किम तभी जाते हैं जब जब उन्हें कोई बड़ा फैसला लेना होता है। खबरों के अनुसार, माउंट पाएकडू के साथ ही किम जोंग उन ‘क्रांतिकारी युद्ध स्थलों’ पर भी गए। ये स्थान किम जोंग उन के दादा और पिता के साथ भी जुड़ा है, किम जोंग उन के दादा, किम इल-सुंग ने जापान से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी।