YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

60 लाख में बिकी स्टीव के साइन वाली डिस्क 

60 लाख में बिकी स्टीव के साइन वाली डिस्क 

60 लाख में बिकी स्टीव के साइन वाली डिस्क 
पिछले सप्ताह सामने आया था कि ऐपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की ओर से साइन की गई एक फ्लॉपी-डिस्क को ऑक्शन के लिए रखा जाएगा। उस वक्त इस फ्लॉपी डिस्क की नीलामी करवा रहे ऑक्शन हाउस ने इसकी कीमत करीब 7,500 डॉलर (लगभग 5.4 लाख रुपए) मानी थी। हालांकि, एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि जॉब्स के साइन वाली फ्लॉपी डिस्क को तय कीमत से करीब 1000 प्रतिशत ज्यादा प्रॉफिट पर बेचा गया है। ऑक्शन कंपनी की लिस्टिंग में लिखा गया है कि जॉब्स बहुत कम साइन करते थे और अक्सर कलेक्टर्स की रिक्वेस्ट को मना कर देते थे। जॉब्स के ऑटोग्राफ को हमेशा कलेक्टर्स के लिए बहुत कीमती माना गया है और यही वजह है कि ढेरों ऐप फैन्स ने इसके लिए बोली लगाई। दिसंबर 2018 में पॉल फ्रेसर की कलेक्टिबल्स ऑटोग्राफ इनडेक्स में सामने आया था कि स्टीव जॉब्स के ऑटोग्राफ की कीमत 50,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) से ज्यादा है।

Related Posts