
गिरीश चंद्र एनएसई के नए चेयरमैन बने
प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जनहित निदेशक गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसई ने कहा कि पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के बाद यह नियुक्ति की गई है। यह पद अशोक चावला के जनवरी में एनएसई के चेयरमैन पद से इस्तीफे के बाद से खाली था। बयान के अनुसार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय में पूर्व सचिव चतुर्वेदी को एनएसई के संचालन मंडल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।